INFO:
छिंदवाड़ा के बाद अब पन्ना में दुष्कर्म पीड़िता का प्रसव हो गया। समय से 3 महीने पहले डिलीवरी होने की वजह से बच्चे की मौत हो गई। बच्चे को झाड़ियों में ही छोड़ दिया। युवती की भी तबीयत बिगड़ गई। बाद में पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाया। टीम बच्चे के शव को अपने साथ ले गई और युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। युवती शादीशुदा है। पति से अनबन होने की वजह से वह मायके में रह रही थी। दुष्कर्म करने वाला ससुराल... | छिंदवाड़ा के बाद अब पन्ना के थाने में दुष्कर्म पीड़िता का प्रसव हो गया। समय से 3 महीने पहले डिलीवरी होने की वजह से बच्चे की मौत हो गई।
Sudden pain emerged to the girl who came to register the FIR of rape, gave birth to a premature baby in the bushes of the police station, left the body there after the death of the child. | पन्ना में रेप पीड़िता की डिलीवरी: दुष्कर्म की FIR दर्ज कराने आई युवती को अचानक दर्द उभरा; झाड़ियों में प्रीमैच्योर शिशु को दिया जन्म, बच्चे की मौत के बाद शव वहीं छोड़ा - Satna News | Dainik Bhaskar